बांदा उत्तर प्रदेश क्राइम

कक्षा नौ की छात्रा ने घर के अंदर फंदा लगाकर कि अपने जीवन लीला समाप्त जांच में जुटी पुलिस।

Spread the love

कक्षा नौ की छात्रा ने घर के अंदर फंदा लगाकर कि अपने जीवन लीला समाप्त जांच में जुटी पुलिस।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

जसपुरा। कस्बा निवासी कक्षा नौ की छात्रा ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। पिता ने उसे लटके देखा तो परिजनों को जानकारी हुई। मृतका छात्रा मधुसूदन दास आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ती थी कस्बा निवासी लक्ष्मी (13) ने मंगलवार को दोपहर अपने घर के अंदर कमरे में धन्नी से दुपट्टे से फंदा लगा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का एक्शन: बनभूलपुरा में CSC सेंटर चेकिंग, 08 सेंटर सील"

 

पिता रामकिशोर घर आया तो उसने लक्ष्मी को फंदे से लटका देखा। पिता ने बताया कि मंगलवार को सुबह वह विद्यालय गई थी। वहां से वापस घर आई थी। मां कुसमा घटना के समय मवेशियों को लेकर खेत गई थी। घर में कोई नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  *ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी* ● नैनीताल शहर में तल्लीताल में 06 बजे से ● हल्द्वानी शहर में 07 बजे से हल्द्वानी टीपी नगर मंडी क्षेत्र, हीरानगर, केंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव में

 

उन्होंने बताया कि मृतका का सबसे बड़ा भाई कैलाश सन 2018 में हमीरपुर शहर में किराये के मकान में रहकर कक्षा 12 की पढ़ाई कर रहा था। उसने भी फंदा लगाकर खुदकुशी की थी। दूसरे नंबर का भाई मानसिक रोगी है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 576 पव्वे अंग्रेजी व 15 डिब्बे देशी अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*

 

पुलिस ने घटना की फोरेंसिक जांच भी कराई है। जसपुरा थाना प्रभारी राकेश सरोज ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी है। वास्तविक स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।