बाजपुर उत्तराखंड क्राइम

एक मकान पर एनआईए ने मारा छापा।

Spread the love

एक मकान पर एनआईए ने मारा छापा।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

बाजपुर धंसारा में एक मकान पर एनआईए ने मारा छापा चार माह पहले जेल से बरी होकर आया है आसिम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ आपको बता दें बाजपुर धंसारा में एनआईए ने एक मकान पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें आसिम के घर में पूछताछ कर रहे एन आई ए के अधिकारी को आसिम पर वर्ष 2016 में नाभा जेल ब्रेक के आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का लगा था और आप चार माह पहले ही बरी होकर आया है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना  रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों  के परिजन सम्मानित

 

आसिम इसी सिलसिले में एन आई ए की टीम द्वारा छाप मार्ग कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है अभी तक टीम को कोई भी सफलता नहीं मिली है जांच जारी है