बाजपुर उत्तराखंड क्राइम

एक मकान पर एनआईए ने मारा छापा।

Spread the love

एक मकान पर एनआईए ने मारा छापा।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

बाजपुर धंसारा में एक मकान पर एनआईए ने मारा छापा चार माह पहले जेल से बरी होकर आया है आसिम अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ आपको बता दें बाजपुर धंसारा में एनआईए ने एक मकान पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें आसिम के घर में पूछताछ कर रहे एन आई ए के अधिकारी को आसिम पर वर्ष 2016 में नाभा जेल ब्रेक के आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का लगा था और आप चार माह पहले ही बरी होकर आया है

यह भी पढ़ें 👉  सड़कों से सरहदी बैरियर तक SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी की सीधी निगरानी, स्वयं उतरे सड़कों पर कानून का पहरा मजबूत, नैनीताल पूरी तरह सुरक्षित

 

आसिम इसी सिलसिले में एन आई ए की टीम द्वारा छाप मार्ग कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है अभी तक टीम को कोई भी सफलता नहीं मिली है जांच जारी है

यह भी पढ़ें 👉  CM दौरे को लेकर नैनीताल पुलिस सतर्क, SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।