बदायूं उत्तर प्रदेश क्राइम

युवक की बेहद बर्बर से की हत्या: हत्यारों ने एक पैर काटा, चेहरा कुचला;

Spread the love

युवक की बेहद बर्बर से की हत्या: हत्यारों ने एक पैर काटा, चेहरा कुचला;

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में खेड़ा जलालपुर के नजदीक 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका शव बाजरे के पुआल के ढेर में छिपा दिया गया। उसका चेहरा और सिर कुचला हुआ मिला। उसका एक पैर भी गायब है। आशंका है कि हत्यारे ही उसका पैर काटकर ले गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन नियमों का उल्लंघन: चेकिंग में बसों से ट्रकों तक कार्रवाई

 

 

मृतक की पहचान एटा निवासी दिलीप के रूप में हुई, जो चार जनवरी को ईको लेकर घर से निकला था।रविवार शाम खेड़ा जलालपुर गांव के नजदीक पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव बाजरे के पुआल के ढेर में दबा मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम के समय कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने बाजरे के पुआल के ढेर से बाहर युवक का पैर देखा था। शरीर का बाकी हिस्सा पुआल के ढेर में छिपा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने शिकायत का लिया संज्ञान, गाँव में धमकी और दहशत का खेल किया खत्मगैंगस्टर नीरज बवाना" का चेला बताकर गाँव में भौकाल बनाने वाला अवैध तमंचे के साथ हुआ गिरफ्तार*

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकलवाया। उसका चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। उसका बायां पैर गायब है। हालांकि उस पैर का जूता मौके पर पड़ा हुआ मिला है। युवक एक सोने का लॉकेट भी पहने था। उसके हाथ पर दिलीप और आरती गुदा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दो दिनों में 58 ओवरस्पीड वाहनों का चालान, कुल 102 वाहन चालकों पर कार्रवाई।