अल्मोड़ा जरा हटके

जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।

Spread the love

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2023  – जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जनपद में राजस्व में बढ़ोतरी करने तथा कर चोरी रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने स्तर पर यह आंकलन करें कि पिछले पांच वर्ष में किस क्षेत्र में अधिक राजस्व संग्रहीत हुआ है तथा इसका भी आंकलन करें कि किस क्षेत्र में राजस्व संग्रह में कमी आई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को कहा कि जनपद के बड़े ठेकेदार एवं व्यापारियों के जीएसटी आदि का समय समय पर जांच करते रहें।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजुनाथ टी.सी. का सराहनीय कदम — पुलिस जवानों के संग किया भोजन, भोजनालय की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

 

 

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समय समय पर जीएसटी संबंधी कार्यशाला भी आयोजित की जाए, जिसमें उन्हें आईटीआर दाखिल करने जैसे विभिन्न प्रक्रियाओं को बताया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, आबकारी विभाग को भी प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में आबकारी निरीक्षिकों द्वारा की जा रही जांच एवं प्रवर्तन की कार्यवाहियों की मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने किया एफआरआई देहरादून का निरीक्षण

 

 

बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ गुरुदेव सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा