उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“नैनीताल में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस: सचिव ने कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई, सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने का संदेश दिया”

Spread the love

“नैनीताल में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस: सचिव ने कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई, सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने का संदेश दिया”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

 

नैनीताल 25 जनवरी 2024 सूचना : सचिव पेयजल, परिवहन, पेयजल, वरिष्ठ स्टाफ आफिसर – मुख्य सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने गुरुवार को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नैनीताल क्लब सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  गौला नदी के बढ़ते जलस्तर से पुल बंद, डीएम ने NHAI को चैनलाइजेशन के दिए निर्देश

 

उन्होंने मतदेय स्थलों पर भी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस बार मतदाता दिवस की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ रखी गई है। बता दें कि लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी बढाने, नवीन पंजीकृत मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझाने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सड़क दुर्घटनाओं में मदद के लिए 60 चालकों को मिला विशेष प्रशिक्षण"

 

इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह, ए डी एम पी आर चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, डी डी ओ गोपाल गिरी गोस्वामी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।