रामनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान वाहनों में अनियमितता पाए जान पर किया सीज।
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
आज दिनांक उच्चाधिकारीगणो के आदेश के अनुपालन मे श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामगनर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना हाजा से संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमे काली फिल्म लगी गाडियों तथा स्कूल वाहनो तथा रोड पर स्टंट करने वाले लोगो को चैक किया गया तो कई वाहनो से काली फिल्मो को हटाया गया।
तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत कुल 13 स्कूल वाहनो को चैक किया गया जिनमे अनियमितता पाये जाने वाले वाहनो को नोटिस देकर चालानी कार्यवाही की गई तथा एक वाहन सीज किया गया ।