उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“वन और वन्य जीवों की सुरक्षा: 09.09.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व ने फ्लैग मार्च का किया आयोजन।

Spread the love

“वन और वन्य जीवों की सुरक्षा: 09.09.2023 को कार्बेट टाइगर रिजर्व ने फ्लैग मार्च का किया आयोजन।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

मानसून के तहत वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के कालागढ़ उप प्रभाग की टीम द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

आज दिनांक 09.09.2023 को आपरेशन मानसून के तहत वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर के कालागढ़ उप प्रभाग की ढेला, झिरना एवं कालागढ़ रेंज सुरक्षा ईकाई, एवं अमानगढ़ टाइगर रिजर्व उ०प्र० की संयुक्त टीम द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्राकृतिक सौंदर्य के संग सुरक्षा का आश्वासन – नैनीताल पुलिस का संदेश

 

फ्लैग मार्च झिरना वन विश्राम भवन से प्रारम्भ होकर लालढॉग, ढेला ग्राम की आबादी सीमा, 15 फुटी चौकी, शिकारी कुँआ तथा तराई पश्चिमी वन प्रभाग के मिलान का वन क्षेत्र, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गाँव बादीगढ़, धारा, कल्लूवाला में गश्त की तथा जन सम्पर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  समान शिक्षा के लिए कदम: धारकोट में मुफ्त स्टेशनरी का ऐलान"

 

इस दौरान स्थानीय लोगों को वन एवं वन्य जीव संरक्षण हेतु जागरुक किया गया। फ्लैग मार्च का समापन कालागढ में उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च में निम्न अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  विदेशों में रोजगार के लिए उत्तराखंड से तैयार होंगे दक्ष युवा – उच्च शिक्षा को मिलेगा नया आयाम"

1. श्रीमती शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ ।

2संदीप गिरि वन क्षेत्राधिकारी, ढेला

3. श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी झिरना ।

4.  नन्द किशोर रुवाली, वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़ ।

5. मनीश जोशी प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक ।

6. कार्तिकेय प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक ।

7. खुशबू उपाध्याय वन क्षेत्राधिकारी अमानगढ़ टाइगर रिजर्व ।

8. अन्य कालागढ़, झिरना एवं ढेला रेंज का स्टाफ