शाहजहांपुर में नवविवाहिता की पिटाई के बाद हत्या: तीन सगे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने शव के जलाने का आरोप”
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
शाहजहांपुर में नवविवाहिता की पिटाई कर हत्या, तीन सगे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुटार गांव में एक भयानक हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में नवविवाहिता की पिटाई के बाद हत्या की गई और उसकी मां को बंधक बनाकर शव को जलाया गया है। पुलिस ने नदी किनारे से जले शव के अवशेष बरामद किए हैं।
घटना के अनुसार, गांव औरंगाबाद में निवासी पम्मी देवी ने बताया कि उनकी पुत्री सरिता देवी की शादी पड़ोसी गांव रघुनाथपुर में शमशेर सिंह के साथ हुई थी। इस मामले में दामाद और उसके दो भाई ने सरिता देवी को पीटकर हत्या कर दी। दामाद ने अपनी सास को बुलाने की कोशिश की, जिसके बाद पम्मी देवी ने सरिता के शरीर पर चोटों के निशान देखे। इसके बाद दामाद और उसके भाई ने पम्मी देवी को घेर कर उसे चुप करवा दिया।
पम्मी देवी के अनुसार, उसे कमरे में बंद कर दिया गया और वह शोर मचाती रही और कमरे की गुहार लगाती रही। इसके बाद दामाद और उसके भाई ने पुत्री के शव को घर के पास एक खेत में ले गया और जला दिया। इस घटना के बाद आरोपियों ने शव के अवशेषों और राख को जंगल में फेंक दिया। अंतिम रूप देने के बाद उन्होंने पम्मी देवी को कमरे से छोड़ दिया। पम्मी देवी ने घटना की जानकारी गांव जाकर दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली।
शाहजहांपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की और शव के अवशेष, राख और अन्य सामग्री को बरामद किया है। पुलिस ने पम्मी देवी के दावों के आधार पर दामाद शमशेर सिंह और उसके भाईओं अंग्रेज सिंह और राजवीर सिंह के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी भाईयों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। जिला पुलिस अधिकारी, पंकज पंत ने इस मामले की गंभीरता