रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के ग्राम निवाजपुर में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें बाइक सवारों को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही पिता और पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने एम्बुलेंस से बेला सीएचसी में एक घायल को भर्ती कराया है। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज कन्नौज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह समेत बेला और सहार थानों का फोर्स पहुंचा। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्च्यूरी में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे एक बाइक से पिता रामदास दोहरे (65), पुत्र अजब सिंह दोहरे (40) व बृजलाल पुत्र पूरन दोहरे थाना ककवन, जनपद कानपुर नगर लौट रहे थे।