उत्तराखंड क्राइम रामनगर

महिला पर हमले के आरोपी बाघ की तलाश पूरी? सांवल्दे से नर बाघ पकड़ा गया डी इन ऐजांच जारी।

Spread the love

महिला पर हमले के आरोपी बाघ की तलाश पूरी? सांवल्दे से नर बाघ पकड़ा गया डी इन ऐजांच जारी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर (नैनीताल)। सांवल्दे क्षेत्र में जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला की मौत के मामले में वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। घटना स्थल के आसपास विचरण कर रहे एक नर बाघ को कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के अधिकारियों व स्टाफ ने आज तड़के लगभग सुबह 4 बजे ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ज्योति अधिकारी की जमानत खारिज, कानून ने दिया साफ संदेश, नैनीताल पुलिस व शासकीय अधिवक्ताओं की मजबूत पैरवी ज्योति अधिकारी को जेल में रहना होगा, महिलाओं और पुजारी समाज मे भारी आक्रोश, अल्मोड़ा, रुद्रपुर में भी मुकदमा दर्ज

 

 

 

 

पकड़े गए बाघ से डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उच्च अधिकारियों के अनुसार डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यही वह बाघ है या नहीं, जिसने 2 जनवरी को सांवल्दे में सूखिया देवी पर हमला कर उनकी जान ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में जनता तक पहुँची सरकार, त्वरित समाधान की मिसाल

 

 

 

 

वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनज़र लगातार निगरानी की जा रही थी। बाघ को महिला के हमले वाले स्थान के आसपास ही पकड़ा गया है, जिससे आशंका गहराई है, हालांकि अंतिम पुष्टि डीएनए रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल से सटा टेढ़ा गांव दहशत में, हाथी के हमले से महिला घायल।

 

 

 

फिलहाल बाघ को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और आगे की विधिक एवं विभागीय कार्रवाई प्रचलित नियमों के तहत की जा रही है।