
कुंजापुरी रोड पर भीषण दुर्घटना: बस खाई में समाई, 5 की मौत, रेस्क्यू जारी
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड में टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर के पास एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें गुजरात से आए श्रद्धालुओं की बस मां कुंजापुरी मंदिर दर्शन के दौरान अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। बस में 30 से अधिक श्रद्धालु सवार थे।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालु UK07PA1769 नंबर की बस में सवार होकर कुंजापुरी मंदिर दर्शन को जा रहे थे। हिंडोलाखाल के पास अचानक बस चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बस गहरी खाई में जा समाई।
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF, पुलिस और एंबुलेंस टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई की गहराई और दुर्गम स्थल होने के कारण बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार पुरुष व एक महिला शामिल है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि चार अन्य को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक 17 यात्री सामान्य अवस्था में हैं






















