उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

डीएम ललित मोहन रयाल का निर्देश — दीपावली के बाद नगरीय क्षेत्रों में तुरंत सफाई अभियान चलाएं अधिकारी

Spread the love

डीएम ललित मोहन रयाल का निर्देश — दीपावली के बाद नगरीय क्षेत्रों में तुरंत सफाई अभियान चलाएं अधिकारी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, 22 अक्टूबर 2025

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों एवं नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दीपावली पर्व के बाद नगरीय क्षेत्रों में पटाखों एवं अन्य सामग्रियों से बड़ी मात्रा में कूड़ा-करकट एकत्र हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने नगर क्षेत्रों में पूर्ण सफाई व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें और सफाई कार्य की फोटोग्राफिक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत में 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण, ₹115.23 करोड़ का निवेश

जिलाधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए अतिरिक्त कार्मिक तैनात किए जाएंगे। इस अभियान का नेतृत्व आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी स्वयं करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली की अनूठी पहल — जरूरतमंद परिवारों संग मनाई खुशियों की दीपावली

साथ ही, जनपद स्तर पर संचालित इस विशेष सफाई अभियान के नोडल अधिकारी के रूप में आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी को नामित किया गया है। वे सभी नगरपालिकाओं एवं नगर पंचायतों से सफाई कार्य की सूचना और फोटो संकलित कर जिला कार्यालय नैनीताल एवं शासन को तत्काल प्रेषित करेंगे।