उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

धामी सरकार का बड़ा एक्शन — शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हुआ फेरबदल, कई अधिकारी नई तैनाती पर”

Spread the love

राज्य सरकार ने किए प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस-आईएफएस अधिकारियों का तबादला।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

राज्य सरकार ने रविवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) तथा सचिवालय सेवा के कई अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SSP के सख़्त निर्देश—नैनीताल में अलर्ट मोड, सुबह-सुबह भारी फोर्स के साथ कौंबिंग व चेकिंग ऑपरेशन शुरू।

जारी आदेश के अनुसार, तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से अवमुक्त करते हुए, उन्हें नए पदों पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि नवाचारों से सजी प्रदर्शनी का CM धामी ने किया उद्घाटन, किसानों को मिलेगा लाभ

कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि “तत्काल प्रभाव से निम्न तालिका में उल्लिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित वर्तमान तैनाती से अवमुक्त करते हुए, कॉलम-5 में दर्शित पदभार/विभाग में तैनात किया जाता है।”

सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यक्षमता को सुदृढ़ करने और विभिन्न विभागों में सुचारू कार्यप्रवाह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान अन्नदाता—सरकार हर कदम पर उनके साथ: मुख्यमंत्री धामी

हालाँकि, आदेश में कुल कितने अधिकारियों को शामिल किया गया है, इसका विस्तृत ब्यौरा अभी तक जारी नहीं हुआ है।