उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

धामी सरकार का बड़ा एक्शन — शीर्ष प्रशासनिक पदों पर हुआ फेरबदल, कई अधिकारी नई तैनाती पर”

Spread the love

राज्य सरकार ने किए प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस-आईएफएस अधिकारियों का तबादला।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

राज्य सरकार ने रविवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय वन सेवा (IFS), राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) तथा सचिवालय सेवा के कई अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की सफल मेजबानी में संपन्न हुई पुलिस तैराकी प्रतियोगिता

जारी आदेश के अनुसार, तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों से अवमुक्त करते हुए, उन्हें नए पदों पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  युवाओं को वैश्विक रोजगार अवसरों से जोड़ने पर मुख्य सचिव का जोर, कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि “तत्काल प्रभाव से निम्न तालिका में उल्लिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित वर्तमान तैनाती से अवमुक्त करते हुए, कॉलम-5 में दर्शित पदभार/विभाग में तैनात किया जाता है।”

सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यक्षमता को सुदृढ़ करने और विभिन्न विभागों में सुचारू कार्यप्रवाह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि को विकास का प्रमुख इंजन मानते हुए किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाई गई 5 लाख रुपये तक

हालाँकि, आदेश में कुल कितने अधिकारियों को शामिल किया गया है, इसका विस्तृत ब्यौरा अभी तक जारी नहीं हुआ है।