उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

छात्र संघ चुनाव का उत्साह, 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

Spread the love

छात्र संघ चुनाव का उत्साह, 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

रामनगर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव: नामांकन प्रक्रिया संपन्न, छात्र-छात्राओं में उत्साह

रामनगर। महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। इस दौरान कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। परिसर में छात्रों-छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा है और वे उत्साहपूर्वक चुनावी माहौल में भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

महाविद्यालय के प्राचार्य मोहनचंद पांडे ने जानकारी दी कि अब तक लगभग 34 नामांकन फार्म प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को जनरल गैदरिंग होगी, जबकि 27 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की भेंट

प्राचार्य ने अपील की कि छात्र-छात्राएं चुनाव को खेल भावना से लें। उन्होंने कहा कि “जीवन में जीत-हार लगी रहती है, छोटी हार के बाद बड़ी जीत मिलती है।”

 

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुयी यूपीसीएल की 125 वीं बोर्ड बैठक

 

उप सचिव पद के प्रत्याशी अभिनय लतवाल ने कहा कि उन्हें छात्रों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीतने के बाद कॉलेज के अधूरे कार्यों को पूरा करने की दिशा में प्रयास करेंगे।

बताया जा रहा है कि रामनगर महाविद्यालय में करीब 4300 छात्र-छात्राएं मताधिकार का प्रयोग करेंगे।