क्राइम उत्तर प्रदेश

भीषण सड़क हादसा: कंटेनर ट्रक से टकराई एम्बुलेंस, 2 महिलाओं की मौत, 6 लोग घायल।

Spread the love

भीषण सड़क हादसा: कंटेनर ट्रक से टकराई एम्बुलेंस, 2 महिलाओं की मौत, 6 लोग घायल।

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

भदोही ज़िले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर में नेशनल हाइवे-19 पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से शव लेकर बिहार जा रही एक एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  ढेला इंटर कॉलेज से प्रशासन ने हटाई अवैध धार्मिक संरचना।

 

 

 

हादसे में एम्बुलेंस में सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि दिल्ली एम्स में भर्ती वरुण नामक मरीज की मौत के बाद परिजन शव लेकर एम्बुलेंस से बिहार जा रहे थे। रास्ते में चालक को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  *जांबाज़ SSP मीणा का कड़ा प्रहार पुलिस टीम के अथक प्रयास सुलझी कत्ल की गुत्थी, सर व हाथ भी बरामद, परिवार को मिला न्याय* *दिल दहला देने वाले केस का पर्दाफाश, पुलिस कप्तान मीणा की सूझबूझ और हौसले को सलाम*

सूचना पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड डोलमार पर गिरे पेड़ को अग्निशमन दल ने हटाया, यातायात बहाल।