उत्तराखंड रामनगर

रामनगर में भीषण सड़क हादसा, बस का ब्रेक फेल होने से दो हताहत”

Spread the love

रामनगर में भीषण सड़क हादसा, बस का ब्रेक फेल होने से दो हताहत”

 

 

रामनगर (उत्तराखंड) में रविवार को धनगढ़ी नाले के पास एक यात्री बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  *दिनदहाड़े धोखा, रात तक इंसाफ़ — तेज तर्रार SSP डॉ० मंजूनाथ टी०सी० की तेज़ कार्यवाही से बक्सा चोर सलाखों के पीछे* *SSP मंजूनाथ टी०सी० के रहते अन्याय नहीं चलेगा, बुज़ुर्गों के साथ, अपराधियों के ख़िलाफ़* *दो टूक संदेश किराएदारों का सत्यापन है जरूरी*

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस धनगढ़ी नाले के मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर नाले के किनारे टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने कहा 27000 हजार युवाओं को  मिली है नौकरी

 

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। फिलहाल घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है।