उत्तराखंड रामनगर

रामनगर में भीषण सड़क हादसा, बस का ब्रेक फेल होने से दो हताहत”

Spread the love

रामनगर में भीषण सड़क हादसा, बस का ब्रेक फेल होने से दो हताहत”

 

 

रामनगर (उत्तराखंड) में रविवार को धनगढ़ी नाले के पास एक यात्री बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में दो लोगों के हताहत होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस का विशेष अभियान “ऑपरेशन रोमियो” संचालित

 

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस धनगढ़ी नाले के मोड़ पर पहुंचते ही चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर नाले के किनारे टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस का ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान जारी।

 

 

 

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। फिलहाल घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है।