उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

जुए-सट्टे के विरुद्ध पुलिस की सख्ती, तीन आरोपी पकड़े गए।

Spread the love

जुए-सट्टे के विरुद्ध पुलिस की सख्ती, तीन आरोपी पकड़े गए।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 15 जुलाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद नैनीताल में अवैध सट्टा व जुए की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में SOG एवं बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन सट्टेबाजों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

SOG प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौड़ एवं थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को सट्टा पर्चियों, पैन, गत्ता एवं कुल ₹5450 नगद के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पंचायत चुनाव में पति-पत्नी की ऐतिहासिक जीतकरनपुर-बेड़ाझाल क्षेत्र से शानदार प्रदर्शन

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:

  1. जैद कुरेशी पुत्र नईम कुरेशी, निवासी इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद, थाना बनभूलपुरा, उम्र 25 वर्ष

  2. निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी नूरी मस्जिद के पास, इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 45 वर्ष

  3. दिलशाद हुसैन पुत्र इरशाद हुसैन, निवासी नई बस्ती, थाना बनभूलपुरा, उम्र 50 वर्ष

तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 181/25, 182/25 व 183/25 के अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

  • उ0नि0 संजीत राठौड़ (SOG प्रभारी)

  • कानि0 संतोष विष्ट

  • कानि0 अरुण राठौर

  • कानि0 मो० यासीन

  • कानि0 लक्ष्मण राम

  • कानि0 सुनील कुमार

  • कानि0 दिलशाद अहमद

नैनीताल पुलिस की यह कार्यवाही अवैध सट्टा गतिविधियों के विरुद्ध लगातार चल रही मुहिम की एक और सफल कड़ी है।