सट्टा कारोबार पर पुलिस की सख्ती, तीन आरोपी नकदी और पर्चियों के साथ पकड़े गए
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई-बाड़ी करते 03 सट्टेबाजों को सट्टा पर्ची व नगदी के साथ किया गिरफ्तार
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के निर्देशन में जनपद में जुआ / सट्टा के कारोबार की रोकथाम के दृष्टिगत थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने 03 व्यक्तियो को सट्टे की खाई बाडी करते हुऐ गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक- 08.03.2025 को वादी उ0 नि0 मनोज यादव द्वारा क्रमशः 1- मो0 शमीम पुत्र मो0 उमर निवासी ला0 न0 18 वार्ड न0 25 थाना बनभूलपुरा उम्र 45 वर्ष , 2- मो0 सफी पुत्र असगर अली निवासी ला0 न0 18 आलम के घर के पास वार्ड न0 25 थाना बनभूलपार उम्र 40 वर्ष व 3- मो0 खालिद उर्फ राजू पुत्र मो0 ताहिर निवासी ला0 न0 18 वार्ड न0 25 थाना बनभूलपुरा उम्र 28 वर्ष को ला0 न0 18 अबरार के मकान के सामने थाना बनभूलपुरा से सट्टा की खाई बाडी करते हुऐ मय सट्टा पर्ची पैन गत्ता व नकदी 6330/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्व थाना हाजा मे FIR NO- 54/25 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम-
उ0 नि0 मनोज यादव
अपर उ0 नि0 हेमन्त प्रसाद
कानि0 भुपेन्द्र जेष्ठा
कानि0 हेमचन्द डालाकोटी
कानि0 महबूब अली