उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

ग्रामीण कंपनी रामनगर में होमगार्ड रोहतास सिंह का विदाई समारोह आयोजित

Spread the love

ग्रामीण कंपनी रामनगर में होमगार्ड रोहतास सिंह का विदाई समारोह आयोजित

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

 

रामनगर, नैनीताल – आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को होमगार्ड 3242 रोहतास सिंह ने अपनी अधिवर्षिता आयु 60 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत सेवा से सम्मानजनक सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर ग्रामीण कंपनी रामनगर, नैनीताल की ओर से एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *ज्योति अधिकारी को भारी धनराशि, उपबन्धों व कड़ी शर्तो पर मिली जमानत, एक गलती और फिर जेल* *जनाक्रोश अभी भी बरकरार, शिकंजा और कस सकता है जमानत के बाद भी संकट है बरकरार, अन्य जनपद भी बन सकती है मुसीबत*

समारोह में कंपनी कमांडर मुकेश कुमार और प्लाटून कमांडर मोहन सिंह सैनी ने सेवानिवृत्त होमगार्ड रोहतास सिंह के अनुकरणीय सेवा भाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने कहा कि रोहतास सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन, समर्पण और निष्ठा के साथ सेवाएं प्रदान कीं, जो सभी जवानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण में बड़ा एक्शन, उच्चस्तरीय SIT जांच, पुलिस महकमे में हलचल।

समारोह में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गणेश सिंह, होमगार्ड गोविंद सिंह रावत, दिलीप सिंह, योगेश जोशी, फखरुद्दीन, भगवान दास, राजेश शर्मा, हरिश्चंद्र, चुक्रम, रीता देवी, निर्मल चौधरी सहित ग्रामीण कंपनी रामनगर में कार्यरत सभी जवान उपस्थित रहे। सभी ने रोहतास सिंह को शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का ऐतिहासिक फैसला, यूसीसी से बढ़ा जनविश्वास

कार्यक्रम के अंत में रोहतास सिंह ने सभी अधिकारियों और जवानों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हमेशा इस परिवार का हिस्सा बने रहेंगे। इस मौके पर उनके कृतज्ञता और सम्मान के प्रतीकस्वरूप उपहार भी भेंट किए गए।