उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

*38वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम के दोनों ओर समस्त प्रकार के भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान-*

Spread the love

*38वें राष्ट्रीय खेलों को सकुशल संपन्न कराने हेतु हल्द्वानी गोलापार स्टेडियम के दोनों ओर समस्त प्रकार के भारी वाहनों हेतु यातायात / डायवर्जन प्लान-*

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 31.01.2025 से दिनांक 14.02.2025 तक प्रतिदिन प्रात: 08:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।*

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में चार साल में 26 हजार से अधिक युवाओं को मिल चुकी है सरकारी नौकरी।

1. काठगोदाम की ओर से वाया गोलापार होते हुए मण्डी, टीपी नगर, तीनपानी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन महाकाली जनरल स्टोर तिराहा से डायवर्ट होकर खेड़ा चौकी से चोरगलिया रोड़ कुंवरपुर तिराहा से दाहिने गौलापुल कुंवरपुर तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।
2. तीनपानी फ्लाईओवर, मण्डी, टीपी नगर की ओर से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन गौलापुल कुवंर तिराहा से डायवर्ट होकर कुंवरपुर तिराहा चोरगलिया रोड से खेड़ा चौकी से महाकाली जनरल स्टोर तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  840 राजकीय विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में संचालित वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के  केन्द्रीयकृत स्टूडियो का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ।

 

 

 

*नोट- समस्त वाहन चालकों, वाहन स्वामीयों एवं आम जनमानस से अनुरोध है कि निर्धारित यातायात प्लान का अनुसरण एवं यातायात नियमों का पालन कर 38वें राष्ट्रीय खेंलो को सकुशल सम्पन्न कराने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।*