जरा हटके रामनगर

ऑपरेशन मानसून के तहत विशेष सघन गश्त एवं कुम्बिंग”

Spread the love

ऑपरेशन मानसून के तहत विशेष सघन गश्त एवं कुम्बिंग”

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

वर्तमान में वर्षाकाल होने से ऑपरेशन मानूसन प्रगति पर है। ऐसे में बिजरानी रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्र्तगत विविध गश्तों यथा विशेष गश्त, लम्बी दूरी गश्त, साप्ताहिक गश्त, हाथी गश्त, ड्रोन गश्त एवं रात्रि एम्बुश आदि के रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से गश्त करवाई जा रही है ताकि वन क्षेत्र में अवैध शिकार, अवैध प्रवेश, अवैध पातन आदि किसी भी वन अपराध की कोई सम्भावना न बनी रहें।  भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने नंदा राजजात यात्रा से जुड़े कार्य तय समय में पूर्ण करने के दिए निर्देश

 

 

ऑपरेशन मानूसन के तहत आज दिनांक 28.07.2024 को  भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। साथ ही उसके आस-पास तम्बू, टेण्ट आदि लगाकर रह रहे बाहरी एवं घूमन्तू समुदाय के व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ की गयी। स्थानीय व्यक्तियों से बाहरी व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने हेतु एवं किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को सूचित करने हेतु सहयोग की अपील की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीएम प्रमोद कुमार की औचक छापेमारी, कारखाना मालिक को दिए सख्त निर्देश

 

 

श्री प्रमोद सत्यवली, रेंज कार्यालय प्रभारी द्वारा बताया गया कि बिजरानी रेंज के अन्र्तगत ऑपरेशन मानूसन सत्र में स्टाफ को विशेष सर्तकता एवं निगरानी बरतने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि रेंज अन्र्तगत कोई भी क्षेत्र गश्त से वंचित न रह पाये। इसी क्रम में विशेष सर्तकता, मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु जागरूकता प्रसारित करने हेतु समय-समय अन्तरप्रभागीय गश्त / सयुंक्त फ्लैग मार्ग भी आयोजित कराये जा रहे है। इस दौरान उक्त विशेष चेकिंग अभियान में  भूपेन्द्र सिंह चौहान, उपराजिक,  सरत सिंह बिष्ट,  नवीन चन्द्र पपनै, वन दरोगा, मोहन चन्द्र उप्रेती,  रितेश त्रिपाठी, वन आरक्षी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।