उत्तराखंड क्राइम हल्द्वानी

पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

Spread the love

पुलिस टीम ने 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को वारंटों की शत प्रतिशत तमिल किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हॉग डियर गणना पूरी, संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत

 

 

इसी क्रम में उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत हल्द्वानी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा माननीय न्यायालय में 1- फौ0वाद सं0 4478/21 धारा 138 एनआई एक्ट, 2-फौ0वाद सं0 8539/19 व फौ0वाद सं0 8540/19 धारा 138 एनआईएक्ट में जारी वारण्ट के क्रम में लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त धनन्जय गिरी पुत्र जटाशंकर गिरी निवासी म0नं0 206 सुभाष नगर हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 44वर्ष को गिरफ्तार किया गया एवं वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस थप्पड़ बना मौत की वजह! BJP नेता के बेटे की आत्महत्या से सनसनी।

 

 

गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा, चौकी प्रभारी भोटिया पडाव, हल्द्वानी
2- उ0नि0 संजीत राठौर, एसओजी प्रभारी
3- कानि0 चन्दन सिंह, एसओजी

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आपदा से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल का सफल आयोजन।