कालागढ़ उत्तराखंड जरा हटके

कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में नव नियुक्त वन आरक्षियों का दस दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण सम्पन्न

Spread the love

कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में नव नियुक्त वन आरक्षियों का दस दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण सम्पन्न

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में दिनांक 06-05-2024 से 15-05-2024 तक रामनगर वन प्रभाग में नव नियुक्त 45 वन आरक्षियों का दस दिवसीय “अभिविन्यास (Orientation)” प्रशिक्षण आयोजित किया गया। सत्र का आरम्भ  इन्द्र सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ के द्वारा किया गया।

 

 

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को शारीरिक व्यायाम/योगा, ड्रिल के अतिरिक्त औषधीय पादपों का संरक्षण, वन्यजीव प्रबन्धन एवं पर्यटन, मानव वन्यजीव संघर्ष, पक्षी जगत, वनाग्नि सुरक्षा, वन मापकी/प्राक्कलन, एम०एस० ट्राइप्स, कैमराट्रैप, वायरलैस कम्युनिकेशन, वाटरहोल प्रबन्धन, लैण्टाना उन्मूलन व चौड़ विकास, पैट्रोलिंग / ड्रोन प्रशिक्षण, जी०पी०एस०, आर्म्स प्रशिक्षण, स्नैक रेस्क्यू पर्यावरण, वनलेखा, भारतीय वन अधिनियम-1927 यथासंशोधित एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम-1972 यथा संशोधित 2022 की जानकारी, एच2 केस जारी करना, फर्द बरामदगी, जाँच रिपोर्ट आदि विषयों की व्यवहारिक जानकारी दी गयी। दिनांक 15-05-2024 को इन्द्र सिंह बिष्ट, व०क्षे०, का०व०जी०प्र०के०, कालागढ़ द्वारा प्रशिक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुभव सांझा किये गये। डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ के द्वारा प्रशिक्षण सत्र का समापन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  वारंटियों की धरपकड़ जारी: लालकुआं पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

 

 

तथा प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा की गयी कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें दी गयी व्यवहारिक जानकारी का लाभ अपने दैनिक क्रियाकलापों के दौरान अमल में लाएं तथा फील्ड में अपने सहयोगियों के साथ मिली जानकारी को सांझा करें।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का प्रवर्तन अभियान: 107 वाहनों के चालान, 5 वाहन सीज

 

 

संकाय सदस्यों के रूप में  सतीश चन्द्र उपाध्याय, से०नि० पार्कवार्डन,  संजय पाण्डे, वनक्षेत्राधिकारी, राकेश भट्ट, से.नि.व.क्षे.,  मथुरा प्रसाद बिजल्वाण, से.नि.व.क्षे..  राजेश भट्ट,  जी०पी० भटनागर, श्रीमती प्रेमा तिवारी, च०आ०,  सुदेश कुमार, व०आ०, अजीत कुमार चौहान, व०आ०,  दीपक कुमार,  जगमोहन सिंह नेगी, भू.पू.सै.,  के.एस. रावत, पी.टी.आई. के द्वारा प्रतिभाग किया गया।  हरीश चन्द्र सुन्दरियाल, वन दरोगा,  सुनील कुमार, व०आ०, जाफर अली, अतिरिक्त श्रमिक के द्वारा प्रशिक्षण के संचालन में सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।