जरा हटके देहरादून

कल से दो दिन बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

देहरादून

कल से दो दिन बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी,

पश्चिमी विछोभ की सक्रियता होने से अगले 24 घण्टे में हो सकती है बारिश, देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर ओर टिहरी में हो सकती है जोरदार बारिश, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हो सकती है बर्फवारी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गडकरी से की मुलाकात, आपदा प्रभावित सड़कों व पुलों के पुनर्निर्माण को माँगा केंद्रीय सहयोग

 

 

मौसम वैज्ञानिकों की अनुसार ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी बनी सम्भावनाये, हरिद्वार ओर उधमसिंह नगर में घना कोहरा छाया रहने की है उम्मीद, प्रदेश में सफर कर रहे यात्रियों के साथ जनता भी सावधान रहने की है जरूरत।