उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*

Spread the love

*रूट डायवर्जन-*

*आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया।
*कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*

*👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन*
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याक्षी भुवन चंद पांडे ने आज कई क्षेत्रो में जनसम्पर्क कर वोट की अपील की।

 

 

*👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन*
काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

*👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन*
हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दीक्षा रौत ने दर्ज़नों समर्थको के साथ अपने कार्यालय की शूरूआत की, वही समर्थको ने चुनाव में भारी मतों के साथ जिताने का दिलाया भरोसा।

*👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन*
वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

*👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन*
वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के दो युवा IPS SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा तथा प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में मिली पदोन्नति, आई0जी0 कुमायूँ ने कंधों पर सितारे तथा कॉलर बैंड लगाकर दी शुभकामनाएं, प्रहलाद मीणा हैं 5000 फीट की ऊँचाई से 5 बार पैरा जम्प करने वाले उत्तराखंड के पहले आईपीएस, देश के टॉप 50 कप्तानों में शुमार प्रीतिप्रियदर्शिनी।

 

 

*सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें।*

*सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल कर