उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

“ढीकुली के राजकीय इंटर कॉलेज में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह: छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी में वन सम्पदा की सुरक्षा पर चर्चा”

Spread the love

 

“ढीकुली के राजकीय इंटर कॉलेज में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह: छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी में वन सम्पदा की सुरक्षा पर चर्चा”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  गिद्धों के संरक्षण के लिए कार्बेट टाइगर रिजर्व में अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस का आयोजन

आज राजकीय इंटर कॉलेज ढीकुली मे स्कूली छात्र छात्राओं के साथ वनाग्नी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी की जिसमे बच्चों को वनाग्नी से वन सम्पदा को होने वाले नुकसान के बारे मे विस्तार से बताया गया, वनाग्नि की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष के न्यूनीकरण और बाघ और इंसान के सहजीवन पर चर्चा की गई l

यह भी पढ़ें 👉  "पुलिस मुख्यालय में सीएम धामी का सख्त रुख: अराजक तत्वों और महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

 

उपस्थित रहे  बिंदर पाल वनक्षेत्राधिकारी सर्पदुली रेंज,  आशाराम प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ढीकुली,  धर्मपाल नेगी वन दरोगा,  जगदीश वन रक्षक सर्पदुली रेंज