उत्तराखंड क्राइम रामनगर

“रामनगर: बाघ द्वारा दो गायों को मारे जाने में वन विभाग की कड़ी कार्रवाई, खत्ते में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सोलर लाइट और कैमरे लगाने के निर्देश

Spread the love

“रामनगर: बाघ द्वारा दो गायों को मारे जाने में वन विभाग की कड़ी कार्रवाई, खत्ते में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सोलर लाइट और कैमरे लगाने के निर्देश

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

रामनगर वन प्रभाग, रामनगर के कोसी रेंज नियंत्रणाधीन रिगौड़ा खत्ता क्षेत्र में दिनांक 14.1.2024 को श्रीमती तुलसी देवी निवासी रिगौड़ा एवं दिनांक 17.1.2024 के प्रातः  नन्दन सिंह मेहरा निवासी रिगौडा की गौशाला से बाघ द्वारा दो गायों को मारे जाने की घटना के फलस्वरूप आज दिनांक 17. 01.2024 को प्रभागीय वनाधिकारी  दिगन्ध नायक द्वारा दोनो घटना स्थलों का मौके पर निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण सड़क हादसा: डीसीएम और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल

 

 

निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा खत्ते में रहने वाले ग्रामीणों से उक्त सम्बन्ध चर्चा की गयी एवं अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसमें खत्ते में 4 सोलर लाईट लगाने, दिन व रात्रि में कोसी रेंज एवं कार्बेट टाइगर रिजर्व की संयुक्त गस्त करने, खत्तें में सोलर फैसिंग कराने एवं रिगौड़ा खत्ता में उपलब्ध पानी के स्रोत से खत्ते तक पानी पहुचाने हेतु प्राक्कलन बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीसीएस परीक्षा में सफल युवाओं ने जताया सीएम धामी का आभार

 

 

उपरोक्त के अतिरिक्त ग्रामीणों से रात्रि में सावधानी बरतने हेतु कहा गया। वर्तमान में बाघ प्रभावित क्षेत्र में बाघ की गतिविधि पर नजर रखने हेतु 6 कैमरे लगा दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान पार्क वार्डन श्री अमित ग्वासीकोटी, वन क्षेत्राधिकारी, कोसी राजि, वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व, श्री ए०जी० अन्सारी, वन्य जीव विशेषज्ञ, देवेन्द्र सिंह रावत, ई०डी०सी० अध्यक्ष रिगौड़ा आदि उपस्थित रहे।