उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर शहर का यातायात प्लान*

Spread the love

*रामनगर शहर का यातायात प्लान*

 

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

✅ प्रत्येक दिन *1800 बजे से 2100 बजे तक* ढिकुली अल्मोड़ा से आने वाला ट्रैफिक लखनपुर चुंगी से बाएं मुड़कर बैराज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए भवानीगंज तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

✅ काशीपुर से ढिकुली अल्मोड़ा आदि स्थानों की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भवानीगंज कॉर्बेट किंग्डम से लखनपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध हथियार लेकर घूम रहा था युवक, काठगोदाम पुलिस ने मौके पर दबोचा।

✅ काशीपुर से हल्द्वानी नैनीताल आदि स्थान को जाने वाला ट्रैफिक भवानीगंज से लखनपुर से दाहिने मुड़कर बैराज होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।

✅ हल्द्वानी से रामनगर ढिकुली आदि को जाने वाला ट्रैफिक नया पुल से कॉर्बेट किंगडम से बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर PM मोदी ने CM धामी से की बातचीत, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

✅ *शाम को 18:00 बजे से 22:00 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों की आम डंडा से शिवलालपुर चुंगी तक नो एंट्री रहेगी।*

✅ सप्ताहांत में तथा यातायात दबाव अधिक होने पर यह प्लान दिनभर के लिए लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल प्रशासन ने दी एडीएम फिंचाराम चौहान को भावभीनी विदाई, हरिद्वार होंगे तैनात।

👉 *प्लान 2*
यदि यातायात का दबाव अधिक रहता है तो काशीपुर से ढिकुली अल्मोड़ा हल्द्वानी नैनीताल आदि स्थानों को जाने वाला ट्रैफिक शिवलालपुर चुंगी से बाएं मुड़कर कोटद्वार रोड से लखनपुर होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा। इस समय शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर तक यातायात *one way* रहेगा।

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*