जरा हटके रायवाला

सॉन्ग नदी में डूबने से आफताब की मौत, दोस्तों के संग नहाने के दौरान हुआ हादसा।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत सॉन्ग नदी में नहाने के दौरान 19 वर्षीय आफताब की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ ने नदी से शव बरामद कर रायवाला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला 19 वर्षीय आफताब अपने चार दोस्तों के साथ साहब नगर में बह रही सॉन्ग नदी में नहाने के लिए पहुंचा। इस दौरान आफताब अचानक नदी में डूब गया। दोस्तों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ कि टीम घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की सुविधा सर्वोपरि — आईजी कुमायूँ ने दी नैनीताल यातायात व्यवस्था को स्मार्ट और संवेदनशील बनाने की दिशा में रूपरेखा।

 

 

 

सर्च ऑपरेशन चलाकर एसडीआरएफ की टीम ने आफताब के शव को नदी से बाहर निकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया है। घटना की जानकारी के बाद आफताब के परिजन भी रायवाला पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आफताब लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था।