ट्रैक्टर चालक की हत्या से गांव में दहशत, तीन आरोपी हिरासत में।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
लखनऊ, 30 जुलाई 2025:
राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के मडवाना गांव में मंगलवार रात एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। गांव के निवासी राजू गौतम (45 वर्ष) की गर्दन पर चाकुओं से कई वार कर हत्या कर दी गई। वह रात में अपने घर के बाहर बरामदे में फर्श पर सोए थे, जहां देर रात उनका गला रेत दिया गया।
बुधवार सुबह उनका रक्तरंजित शव बरामदे में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्धों — बहादुर, अमित और अशोक — को हिरासत में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पत्नी ममता के अनुसार, मंगलवार रात आठ बजे राजू गांव के ही बहादुर, अमित और अशोक के साथ शराब पीने गए थे, जहां आपसी कहासुनी और गाली-गलौज हुई थी। राजू ने घर आकर पूरी बात बताई थी, जिससे ममता को अनहोनी की आशंका हो गई थी। वह देर रात 12 बजे तक जागती रही, लेकिन फिर सो गई। सुबह जब वह उठी, तो पति का शव खून से लथपथ पड़ा मिला।
पुलिस को सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर नवाब अहमद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
राजू गौतम के परिवार में पत्नी ममता, बेटा सुजीत, और बेटियाँ काजल और कामिनी हैं। मंगलवार को ही बेटी काजल ससुराल से मायके आई थी। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी ने बताया कि पहले दबंगों ने उनकी जमीन हड़प ली थी, जिसके बाद राजू और बेटा ट्रैक्टर चला कर व मजदूरी कर किसी तरह घर चला रहे थे। बेटा-बेटी की शादी अभी बाकी है।
इस निर्मम हत्या ने गांव में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।