उत्तर प्रदेश क्राइम गोरखपुर

शिक्षक ने नौवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म तहरीर के आधार पर पुलिस कर रही मामले की जांच।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुलरिहा इलाके के एक गांव में नौवीं की 14 वर्षीय छात्रा से ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने दुष्कर्म किया। 30 मई को हुई इस घटना के बाद से छात्रा गुमसुम थी। घरवालों के कई बार पूछने पर शुक्रवार को छात्रा ने आपबीती बताई। इसके बाद शुक्रवार शाम थाने में पहुंची मां ने तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव की छात्रा को बगल के गांव का एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ाने आता था। आरोप है कि बीती 30 मई की रात में शिक्षक, छात्रा को बहला फुसलाकर गोरखपुर शहर ले गया और गोरखनाथ इलाके में रुका। इस दौरान उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन 31 मई को कचहरी ले जाकर सादे स्टैंप पर हस्ताक्षर कराकर उसका आधार कार्ड ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  डायल 112 की तत्परता से नैनीताल पुलिस ने अपहरण कांड का किया खुलासा, 8 आरोपी हिरासत में, XUV बरामद

 

 

इसके बाद आरोपी छात्रा को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया आरोप है कि उसने छात्रा को धमकी दी कि परिवार वालों से कुछ बताया तो पूरे परिवार को तबाह कर देगा। छात्रा तभी से गुमसुम रहने लगी थी। घरवालों के पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताती थी। परिवार वालों को इस बात का डर तो था कि पूरी रात बेटी घर पर नहीं थी तो उसके साथ कुछ अनहोनी तो नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मीट प्रकरण में रामनगर पुलिस की सख्ती, पाँच अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश।

 

 

शुक्रवार को छात्रा ने आपबीती बताई तो उसकी मां ने थाने में तहरीर दे दी। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।