आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत NAINITAL POLICE ने की मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों की धरपकड़ तेज, 10 अलग-अलग मामलों में 10 नशे के तस्करों की हुई गिरफ्तारी।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
*हल्द्वानी, मुखानी, कालाढूॅगी काठगोदाम, चोरगलिया, मुक्तेश्वर तथा भीमताल क्षेत्र में 10 अलग-अलग मामलों में 10 नशे के तस्करों की हुई गिरफ्तारी*
*761 पव्वे देशी एवं 55 लीटर कच्ची शराब बरामद, ओटो एवं स्कूटी से शराब परिवहन करते पाये जाने पर दोनों वाहन सीज*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा* सभी थाना प्रभारी/चौकी/एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में *लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश* दिये गये हैं।
इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी, एसपी क्राइम/यातायात, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, भवाली एवं लालकुऑ के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाकर *अलग-अलग 10 मामलों में देशी एवं कच्ची शराब बरामद कर 10 तस्करों को गिरफ्तार* किया है।
*1- कोतवाली हल्द्वानी-* प्रभारी निरीक्षक श्री उमेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान राजपुरा क्षेत्र में *संजय कुमार पुत्र दिवान राम* निवासी- राजपुरा हल्द्वानी के कब्जे से *58 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया है।
*2- थाना मुखानी-* थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में अ0उ0नि0 सूरज सिंह, हे0का0 उमेश जोशी, का0 पूरन सिंह द्वारा मुर्गे के ठेले के पास गुजरौड़ा फतेहपुर में *रामपाल पुत्र बनारसी* निवासी-ग्राम गुजरौड़ा फतेहपुर के *कब्जे से 80 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार* किया है।
*3- थाना काठगोदाम-* थानाध्यक्ष श्री विमल मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 फिरोज आलम, का0 चन्दर, का0 सुरेन्द्र, का0 उमेश, का0 योगेश कुमार द्वारा चैकिंग के दौरान *गौलापार क्षेत्र* में *महेन्द्र कुमार पुत्र विपिन चन्द्र* निवासी- सुलतान नगरी गौलापार को ओटो में अवैध शराब का परिवहन करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया है *कब्जे से 12 बोतल एवं 48 पव्वे देशी शराब बरामद* की है तथा *ओटो सीज* किया गया।
*नैनीताल रोड* मुख्य मार्ग काठगोदाम में *हेमन्त आर्या पुत्र स्व0 रमेश लाल आर्या* निवासी- नारायणनगर बिठौरिया को *स्कूटी में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार* किया है, उक्त के *कब्जे से 192 पव्वे गुलाब मार्का देशी मसालेदार शराब बरामद* की है तथा *स्कूटी सीज* किया गया।
*4- थाना भीमताल-* थानाध्यक्ष श्री जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 सिमरन, का0 जीवन कुमार, का0 मनोज, का0चा0 शेर सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान *नीरज पलरिया पुत्र स्व0 मनोहर दत्त पलरिया* निवासी- बसाना भीमताल के *कब्जे से 70 पव्वे मसालेदार देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया है।
*5- थाना मुक्तेश्वर-* थानाध्यक्ष श्री कमित जोशी के नेतृत्व में उ0नि0 अरूण राणा, का0 राजेन्द्र मेहरा द्वारा चैकिंग के दौरान *जाफिर आलम पुत्र शेख इस्लाम* निवासी- माधोपुर हाल पता ग्राम सरना, धारी मुक्तेश्वर के *कब्जे से 188 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया गया।
*6- थाना कालाढॅूगी-* थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *03 मामलों* में क्रमशः ज्ञान प्रकाश स्कूल के पास *नीलू मासी पुत्र स्वरूपा मासी* निवासी- धमोला कालाढॅूगी के *कब्जे से 32 पाउच अवैध कच्ची शराब,*
भोलाखत्ता क्षेत्र में *सुरेश चन्द्र पुत्र भूपाल राम* निवासी- कमोला, भोलाखत्ता के *कब्जे से 21 पाउच अवैध कच्ची शराब* तथा कमोला क्षेत्र में *हरीश चन्द्र पुत्र पूरन चन्द्र* निवासी- कमोला के *कब्जे से 24 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया है।
*7- थाना चोरगलिया-* थानाध्यक्ष श्री भुवन राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम हे0 का0 मनजीत सिंह, का0 चन्दन सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान *कश्मीर सिंह पुत्र बाज सिंह* निवासी- बिचुवा थाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर के *कब्जे से 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर उक्त को गिरफ्तार* किया है।
उक्त सभी के विरूद्व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी किये जाने पर सम्बन्धित थाने में 60 एवं 60/70 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है, तथा तस्करी में लिप्त वाहन सीज किये गये हैं।