उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

गांव में घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से हुई मौत, SDRF ने शव  किया बरामद “

Spread the love

गांव में घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से हुई मौत, SDRF ने शव  किया बरामद “

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

जनपद उत्तरकाशी के सीरी धोन्तरी गांव में घास लेने गयी महिला की खाई में गिरने से हुई मौत, SDRF ने शव बरामद कर लिया है। एसडीआरफ टीम ने घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा* *चोरी किये सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार*

 

 

देर रात्रि तक अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच SDRF टीम द्वारा गहन सर्च करते हुए पहाड़ी से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरी महिला के शव को ढूंढ निकाला गया।उक्त महिला घास काटने जंगल मे गयी हुई थी

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।

 

 

और घास काटते समय संभवतः पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से महिला की मृत्यु हो गयी।SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त महिला के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचा कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतका की पहचान अनिता राणा पत्नी विजय सिंह राणा, उम्र- 30 वर्ष, निवासी- श्री गांव, उत्तरकाशी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *