जनपद उत्तरकाशी- बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत शिलाई बैंड के पास एक डम्फर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।
उत्तरकाशी उत्तराखंड क्राइम

बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत शिलाई बैंड के पास एक डम्फर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।

Spread the love

बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत शिलाई बैंड के पास एक डम्फर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

दिनांक 09 जुलाई 2024 को देर रात्रि पुलिस थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि शिलाई बैंड से आगे पालीगाड़ के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग

 

 

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रप्रयाग में विविध विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं

 

 

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच गए त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए समय सारिणी जारी, परिसीमन प्रस्ताव 27 से 30 अगस्त तक तैयार होंगे

 

मृतक व्यक्ति का नाम :– बम बहादूर पुत्र श्री कालूराम, उम्र 36 वर्ष।
निवासी- जगूड़ी भवन, तहसील बडकोट।

मीडिया सैल एसडीआरएफ