उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री  अजय भट्ट ने जिले में भारी बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने और राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश 

Spread the love

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री  अजय भट्ट ने जिले में भारी बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने और राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद  अजय भट्ट ने नैनीताल जिले में भारी बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। केंद्रीय मंत्री  भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह से दूरभाष पर वार्ता करते हुए देर रात से हो रही बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली इसके साथ ही हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में रकसिया और कलसिया नाले के उफान से हुए नुकसान की जानकारी ली।  भट्ट ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए की राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप की बेहतर व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की चेतावनी: ADM ने कहा – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई।

 

 

 भट्ट ने लोगों से भी अपील की है कि वह प्रशासन की सलाह के अनुरूप संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे घरों से शिफ्ट होकर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुरूप रहे। प्रशासन और सरकार पूरी तरह से प्रभावितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"

 

 

 भट्ट ने जिले में बंद सड़कों को शीघ्र खोलने तथा नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को तत्काल आपदा मदद से मदद दिए जाने के निर्देश दिए हैं। श्री भट्ट ने मंगलवार को शेर नाले में बहे युवक की मृत्यु पर भी गहरा दुख प्रकट किया है। साथी लोगों से अपील की है कि भारी बरसात वह नदी नाले में पानी का प्रवाह बढ़ने पर कदाचित उसके नजदीक न जाए और नहीं उन्हें पार करने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने 36 विभागों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश