अजय भट्ट ने किया 24.6 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, क्षेत्र के विकास को मिलेगी रफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
ओखलाकांडा . पूर्व केंद्रीय मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज विकासखंड ओखलाकांडा के ग्राम सभा अघौड़ा डूगरी में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हैड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़-मिडार सड़क के अपग्रेडेशन, सोलिंग, डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना की कुल लागत 1925.07 लाख रुपये है और सड़क की लंबाई 24.6 किलोमीटर होगी, जिसका निर्माण पीएमजीएसवाई के तहत किया जाएगा।
गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश:
सांसद भट्ट ने कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण लंबे समय से क्षेत्र की जनता की मांग थी और इसके बनने से स्थानीय निवासियों को आवागमन में बहुत सुविधा मिलेगी।
राजकीय इंटर कॉलेज के लिए 5 लाख की घोषणा:
इसके अतिरिक्त, सांसद भट्ट ने औघाड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज को 5 लाख रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की। यह राशि विद्यालय में फर्नीचर और खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण के लिए दी जाएगी। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय में विज्ञान वर्ग खोलने की भी मांग की।
उपस्थित विशिष्ट जन:
इस कार्यक्रम में विधायक रामसिंह कौड़ा, ग्राम प्रधान रमेश महरा, मंडल अध्यक्ष नरेश नायल, निर्मल मटियाली, जेष्ठ प्रमुख प्रदीप मटियाली, सहायक अभियंता संजय तिवारी, विकासखंड अधिकारी प्रदीप पंत, थानाध्यक्ष रोहताश सागर समेत कई अन्य स्थानीय प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक दीपू मेहरा ने किया।
सड़क निर्माण से क्षेत्र में विकास की उम्मीद:
हैड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़-मिडार सड़क का निर्माण इस क्षेत्र के विकास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ग्रामीणों ने इस परियोजना के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद भट्ट का आभार व्यक्त किया और सड़क निर्माण कार्य के शीघ्र पूर्ण होने की आशा जताई।