Uncategorized उत्तराखंड जरा हटके रामनगर

रामनगर में भी आरटीओ कर्मचारियों ने कार्य का किया बहिष्कार। जाने क्या है मामला

Spread the love

रामनगर में भी आरटीओ कर्मचारियों ने कार्य का किया बहिष्कार। जाने क्या है मामला

 

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

रामनगर में आरटीओ कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए निलंबित मिनिस्टीरियल कार्मिकों का निलंबन वापस लेने की मांग की है। चारधाम यात्रा मार्गों पर ड्यूटी दे रहे मिनिस्टीरियल कार्मिकों को निलंबित करने के खिलाफ यह आंदोलन तेज हो गया है। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने इस विषय में सचिव परिवहन को पत्र भेजा है, जिसमें निलंबन वापस लेने और आंदोलन समाप्त कराने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

 

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल और प्रांतीय महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने सचिव को भेजे पत्र में कहा कि 15 जून को एक वाहन दुर्घटना के मामले में दो मिनिस्टीरियल कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया था और दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके विरोध में परिवहन मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के आह्वान पर सभी कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं और 30 जुलाई से एक अगस्त तक पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  2027 कुंभ मेले को दिव्य एवं भव्य ढंग से आयोजित करने के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

 

पत्र में यह भी कहा गया है कि पुलिस चौकी होने के बावजूद दुर्घटना के लिए केवल परिवहन कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराना अनुचित है, और भविष्य में चारधाम यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जो प्राधिकरण गठित किया जा रहा है, उसमें परिवहन विभाग शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL मीणा का सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण हेतु जनपद में विशेष अभियान।

 

 

एसोसिएशन ने कहा कि कार्मिकों का मनोबल बनाए रखने के लिए निलंबित कार्मिकों को तत्काल बहाल किया जाए और कर्मचारी संघ के साथ वार्ता कर आंदोलन समाप्त कराया जाए। अन्यथा, एसोसिएशन इस आंदोलन में शामिल होगा।