Uncategorized उत्तराखंड जरा हटके भीमताल

भीमताल पर्यटन नगरी में लंबे समय से अनदेखी का शिकार पंडित दीन दयाल पार्क का अब होगा सौंदर्यीकरण।

Spread the love

भीमताल पर्यटन नगरी में लंबे समय से अनदेखी का शिकार पंडित दीन दयाल पार्क का अब होगा सौंदर्यीकरण।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी की बार-बार माँग पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किया पार्क का दौरा और स्टीमेट बनाने की हुई तैयारी भीमताल पर्यटन नगरी पार्किंग समीप पंडित दीन दयाल पार्क लंबे समय से देख-रेख एवं सौंदर्यीकरण की कमी के कारण बड़े अभाव में बिखरा पड़ा हुआ है, पार्क में टूटी रैलिंग, बैंच पड़ी हुई है, उचित रख-रखाव के अभाव में पार्क बदहाली के आंसू बहा रहा था l पार्क का प्रवेश द्वार, दीवारें, प्रतीक्षालय रंग पुताई नहीं हो पाने के कारण बिलकुल बदरंग पड़े हुए है, पार्क में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की मूर्ति विराजमान हैं और इन्ही के नाम से सरकार राष्ट्रीय शहरी मिशन के अंतर्गत कई योजना भी चला रही है फिर भी पार्क की सुध लेने वाला कोई नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध सीएम धामी।

 

 

नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि 2016-17 से लगातार पार्क के सौंदर्यकरण, उचित साफ-सफाई एवं देख-रेख की माँग विभागों, जिला प्रशासन से कर रहे थे कई बार स्वयं नगर के युवा शक्ति के साथ इस पार्क की साफ-सफाई कर विभागों एवं जिला प्रशासन को भी चेताया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल

 

जिसके फलस्वरुप आज सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पार्क का निरीक्षण, नाप-नपाई कर पार्क के रंग-पुताई, बैच-रैलिंग निर्माण और सौंदर्यीकरण हेतु स्टीमेट बनाकर शासन को भेजने की तैयारी की बात कही जिसमें एस.डी.ओ. दिनेश सिंह रावत, सहायक अभियंता शंकर राम, सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी, नरेश भगत, नित्यानंद पलड़िया, दुर्गा दत्त पांडेय, राहुल कुमार हरेंद्र सिंह रावत आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *