Uncategorized उत्तराखंड क्राइम रामनगर

आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व कई कॉलोनी के घरों में इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज हुये डैमेज।

Spread the love

आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व कई कॉलोनी के घरों में इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज हुये डैमेज।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

बिजली के महंगे बिल शिकायत करने पर अधिकारियों के कानों में नहीं रेंगति जूँ आज सुबह 7:00 बजे पीरुमदारा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने के कारण ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व कई कॉलोनी के घरों में इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेज डैमेज हो गए ।क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने के कारण हाई बोल्टेज सप्लाई होने के कारण उस समय पर चालू स्थिति में से अधिकतर अप्लायंसेज फूंक गए।

यह भी पढ़ें 👉  पहलगाम आतंकी हमले में रामनगर कांग्रेस जन ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि।

 

ऑफिस में अकेले ग्रीन फील्ड एकेडमी स्कूल में दो टीवी ,चौदह पंखे ,समरसेबल की मोटर ,फ्रिज ,एक कंप्यूटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए तथा कॉलोनी के अन्य घरों का बिजली के उपकरण फूकने की वजह से कई नुकसान हो गया है।

 

जनता से पूछने पर पता चला कि यह एसडीओ एक्शन को कई बार फोन कर दिया लेकिन थोड़ी देर में ठीक होने का बहाना लेकर 12 घंटे बीतने को है लेकिन क्षेत्र में ना बिजली है बिजली की वजह से पानी की मोटर नहीं चलने से पानी भी नहीं है पार्वती कुंज पार्वती फर्स्ट के नागरिक महिपाल सिंह रावत ने बताया कि मैंने कई बार अधिकारियों को फोन कर दिया लेकिन अधिकारी लापरवाही से जबाब देते कोई कार्य नहीं कर रहे। आज कॉलोनी वासियों ने ट्रांसफार्मर के पास आकर सरकार का विरोध जताया कहा कि अगर तुरंत बिजली चालू नहीं होगी तो जेई का घेराव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  वन निगम ने खोली राहत अली की पोल, नहीं था कोई अधिकृत ठेकेदार।

क्षेत्र वीडियो में लक्ष्मण सिंह हर्षपाल सिंह रावत मुरारी लाल चौधरी जीवन जीवन अस्वाल खेम सिंह नेगी आनंद सिंह रावत दुर्गा सिंह भंडारी राधा देवी मोहनी देवी एडवोकेट जगतपाल सिंह रावत व कॉलोनी वासी एकत्रित होकर के चिलकिया के ऑफिस का घेराव करने की निर्णय कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक युवक हुआ घायल* *एसएसपी के कड़े निर्देशों में पुलिस ने 02 दो आरोपियों को लिया हिरासत में*