रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में यूनिटी लॉ कॉलेज के सभागार में ” 21वीं सदी में विधि का भविष्य एवं चुनौतियां ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय प्रेम सिंह खिमाल तथा विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव माननीय सचिन कुमार पाठक एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य माननीय डीके शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ) के० एस० राठौर ने की।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने नागरिक अधिकारों ,कर्तव्यों एवं बालिका जागृति हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं विधि क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि माननीय सचिव महोदय ने छात्र-छात्राओं को विधि क्षेत्र की चुनौतियां एवं चुनौतियों से किस तरह से संघर्ष किया जाए के लिए प्रेरित किया ।बार काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य एवं उत्तराखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में जिस तरह से भारत की पूरे विश्व में सक्रियता बढ़ रही है इसके लिए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था एवं न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ) के० एस० राठौर ने सभी माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधि किसी भी क्षेत्र में परिवर्तन लाने में सहायक है ,सभी को मिलकर देश की उन्नति में सहायक होना होगा ।समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने में हमें प्रयास करना होगा ।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित कार्यशालाओं में कॉलेज के जिन 6 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था, उनको प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ के०एन० जोशी ने किया।कार्यक्रम में विधि एवं नर्सिंग के प्राध्यापक डॉ एम एस भंडारी, डॉ यू सी जोशी, डॉ अनिल कुमार, डॉ पवन कुमार,डॉ धना बिष्ट, अनुपम सिंह, पंकज कुमार,संजय कुमार, नकुल डालाकोटी ,रीमा पॉल, बिनती ,प्रमोद बोरा एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
प्राचार्य
यूनिटी लॉ कॉलेज, रूद्रपुर।