उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत बैठकों का रोस्टर निर्धारित किया है।

Spread the love

जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत बैठकों का रोस्टर निर्धारित किया है।

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने विकासखण्डवार क्षेत्र पंचायत बैठकों का रोस्टर निर्धारित किया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड खटीमा में 26 जून, 30 अगस्त, 08 नवम्बर 2024 व 15 जनवरी, 2025 को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की जायेगी।

 

 

इसी प्रकार 29 जून, 04 सितम्बर, 20 नवम्बर 2024 व 24 जनवरी 2025 को विकास खण्ड सितारगंज, 11 जुलाई, 18 सितम्बर, 29 नवम्बर 2024 व 30 जनवरी 2025 को विकास खण्ड रूद्रपुर, 19 जुलाई, 26 सितम्बर, 05 दिसम्बर 2024 व 03 फरवरी 2025 को विकास खण्ड गदरपुर, 26 जुलाई, 07 अक्टूबर, 18 दिसम्बर 2024 व 15 फरवरी 2025 को विकास खण्ड बाजपुर, 07 अगस्त, 16 अक्टूबर, 26 दिसम्बर 2024 व 22 फरवरी 2025 को विकास खण्ड काशीपुर एवं 21 अगस्त, 26 अक्टूबर 2024 व 09 जनवरी, 27 फरवरी 2025 को विकास खण्ड जसपुर मंे क्षेत्र पंचायत बैठक का आयोजन किया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  स्थानीय स्तर पर स्किल के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन को मिला सिल्वर अवॉर्ड

जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र पंचायतों की निर्धारित बैठकों की तिथियों में विभागीय बैठक न आयोजित करें तथा भ्रमण कार्यक्रम भी भिन्न रखें। उन्होने कहा कि यदि निर्धारित रोस्टर की तिथियों में भविष्य में किसी कारणवश कोई राजकीय अवकाश घोषित होता है तो सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी अवकाश के अगले कार्यदिवस को बैठक आयोजित कर बैठक की सूचना अपने स्तर से प्रसारित करेगें। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, विद्युत, शिक्षा, समाज कल्याण, राजस्व, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज, खाद्य आपूर्ति एवं अन्य विभागों के सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्धारित की गयी क्षेत्र पंचायत की बैठकों में आवश्यक रूप से स्वंय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने कहा है कि बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि क्षेत्र पंचायतों की बैठक में किसी भी पंचायत सदस्य के स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों को बैठक कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।