उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नैनीताल पुलिस ने घर से बिना बताये गई बालिका को  सकुशल किया बरामद, परिजनों को लौटाई खुशी।

Spread the love

नैनीताल पुलिस ने घर से बिना बताये गई बालिका को  सकुशल किया बरामद, परिजनों को लौटाई खुशी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पदाक

 

दिनॉक- 24/01/2024 को शिकायतकर्ता लाल जी मुखिया निवासी- धारी द्वारा थाना मुक्तेश्वर को सूचना दी कि *उनकी पुत्री उम्र 08 वर्ष अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी है*, ढॅूढने पर नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने ईएफसी में विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदन दिया

 

 

 

*एसएसपी नैनीताल द्वारा मामले का संज्ञान लेकर मुक्तेश्वर प्रभारी थानाध्यक्ष को सकुशल बरामदगी* हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश पर पुलिस द्वारा मामले का तत्परता से आस-पास के क्षेत्र में पूछताछ एवं ढॅूढखोज कर आज दिनॉक- 25/01/2024 को *उक्त बालिका को सकुशल ग्राम ग्वालाकोट थाना मुक्तेश्वर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द* किया गया। अपनी पुत्री को सकुशल पाकर *नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम के आह्वान को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने कसी कमर

 

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अरूण राणा चौकी प्रभारी धारी
2- उ0नि0 विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली
3- हे0का0 बालक गिरी
4- का0 जयवीर सिंह
5- का0 गुरजंट सिंह

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त 146 बच्चों को किया चिन्हित, बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कराएगी स्कूलों में दाखिला*