उधम सिंह नगर काशीपुर जरा हटके

काशीपुर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने उठाया लाभ। जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

काशीपुर में आज उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के 1 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश भर में आयोजित हो रहे 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत बहुद्देश्यीय शिविर के अंतर्गत आज काशीपुर में भी बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया। शिविर में दर्जन भर से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया गया।  उत्तराखंड की राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर काशीपुर में एक साल, नई मिसाल के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

 

 

 

बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम पुष्कर धामी के द्वारा सरकार के माध्यम से किए गए कार्यों की सराहना की। ब्लॉक सभागार में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने लाभ उठाया। बहुद्देश्यीय शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन, उद्यान, कृषि, आयुर्वेदिक, वन, विद्युत विभाग, जल संस्थान, लोनिवि, पंचायती राज, इंडियन गैस, जिला विधिक सेवा, पूर्ति विभाग, शिक्षा, दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, कौशल विकास एवं सेवा योजना आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हुए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिए समय सारिणी जारी, परिसीमन प्रस्ताव 27 से 30 अगस्त तक तैयार होंगे

 

 

इस दौरान ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें मौजूद जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। वही काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम के तहत काशीपुर में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत शिकायत निवारण पोर्टल का काउंटर पर खोला गया था जिसमें दर्जन भर के करीब शिकायतें प्राप्त हुई थी, जनता की मौके पर ही निस्तारण किया गया तो वही बहुद्देश्यीय शिविर में आने वाले लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही बहुद्देश्यीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। वही शिविर में पहुंचे दिव्यांगों की भी समस्याओं को उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह में ध्यान से सुना और उनकी समस्याओ के निस्तारण करने के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी में क्रेता विक्रेता कार्यशाला का आयोजन

 

 

इस दौरान बहुद्देश्यीय शिविर के आयोजत कार्यक्रम में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के अलावा काशीपुर नगर निगम नियर ऊषा चौधरी ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह चौधरी सुरेंद्र सिंह मुकेश कुमार राहुल प्रज्ञा अभिषेक गोयल हरीश जोशी गुरविंदर सिंह चंडोक सिद्धू आदि मौजूद रहे।