उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

ऑपरेशन स्माइल: उत्तराखण्ड पुलिस की गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए विशेष अभियान

Spread the love

ऑपरेशन स्माइल: उत्तराखण्ड पुलिस की गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए विशेष अभियान

रोशनी पाण्डेयप्रधान संपादक

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय के आदेशानुसार गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, व पुरुषों की तलाश एवं प्रचार- प्रसार हेतु प्रदेश भर में दिनांक 01.05.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक दो माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण।

 

 

इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ऊधम सिंह नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल टीम के दिशा- निर्देशन मे एवं प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनीट के नेतृत्व में टीम द्वारा आज दिनाँक 27/05/2024 को रूद्रपुर में जाकर बच्चो को जागरूक किया उन्हें गुड टच व बैड टच की पहचान बतायी गयी बाल मजदूरी अपराध है इस विषय में जागरूक किया तथा साइबर अपराध व नशा मुक्ति / मानव तस्करी / भिक्षावृत्ति के सम्बन्ध में जागरूक किया तथा इसी क्रम में होटल चेकिंग व बॉर्डर चेकिंग स्पा सेंटर चेकिंग की जिस दौरान गुल्क्स स्पा सेंटर रूद्रपुर पर छापामारी की तो स्पा सेंटर पर कई अनियमितता पायी जिस पर निरीक्षक द्वारा १०००० का माननीय न्यायालय का चलान किया तथा नियमों का पालन करने का कड़ाई से निर्देश दिये /

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण और मानकों वाले नशा मुक्ति केंद्रों की खैर नहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान शुरू

 

AHTU प्रभारी श्रीमती जीतो कंबोज के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में चलाया गया जागरूकता अभियान

टीम सदस्य-
“प्रभारी निरीक्षक श्रीमती जीतो कंबोज”।
म0का087ममता मेहरा।
म0का0 599 प्रियंका कोरगा।

यह भी पढ़ें 👉  "चुनाव से पहले SSP का साफ संदेश – नशे का धंधा बंद करो या जेल जाओ"