उत्तराखंड उधम सिंह नगर रूद्रपुर

विगत वर्ष व्यापारियों को रोडवेज के सामने से अतिक्रमण कर हटाया गया था, जिसको लेकर व्यापारियों ने लगाया महापौर पर दोहरी नीति का आरोप।

Spread the love

विगत वर्ष व्यापारियों को रोडवेज के सामने से अतिक्रमण कर हटाया गया था, जिसको लेकर व्यापारियों ने लगाया महापौर पर दोहरी नीति का आरोप।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर में विगत वर्ष व्यापारियों को रोडवेज के सामने से अतिक्रमण कर हटाया गया था तब महापौर रामपाल सिंह व्यापारियों की हितैषी बनकर कर व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे थे लेकिन महापौर रामपाल ने ही व्यापारियों के साथ कर दिया खेल और एक तरफ धरने पर बैठने का नाटक करते रहे और दूसरी तरफ दो दिन पहले ही गांधी पार्क के दीवार की कर दी थी। टेंडर अब तक व्यापारियों को देते रहे झुनझुना व्यापारियों का कहना है की जो हमारे पुराने निर्धारित स्थल है वहीं पर हम बैठेंगे अब होगी करो या मरो की लड़ाई जब तक प्रशासन हमें जगह उपलब्ध नहीं कर देता तब तक नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में यूनिवर्सल स्कूल में सहायक अध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित"

 

अपने स्थान से उनके समर्थन में आए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा होली से दिवाली तक का सफर तय करने के बाद भी नहीं मिला। व्यापारियों का उनका अधिकार जब के क्षेत्रीय विधायक ने भी दिया था आश्वासन लेकिन कोहरा साबित हो रहा है क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा का आश्वासन अब चाय व्यापारी को किसी भी हद तक जाना पड़े नहीं हटेंगे।