उत्तराखंड उधम सिंह नगर जरा हटके

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 110.56 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास।

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में 110.56 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काशीपुर, 09 मार्च 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भव्य रोड शो के साथ नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 110.56 करोड़ रुपये की लागत से 19 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

रोड शो में जनता ने किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री धामी के आगमन पर काशीपुर की जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने पुष्पवर्षा और मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। रोड शो के बाद नगर निगम में आयोजित समारोह में उन्होंने 48.61 करोड़ की लागत से 7 विकास कार्यों का शिलान्यास और 61.95 करोड़ की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण योजनाओं का Performance Audit अनिवार्य, दूरस्थ क्षेत्रों में सैनेटरी नैपकिन वितरण की नई कार्ययोजना।

मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएँ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार काशीपुर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने औद्योगिक हब परियोजना (1100 करोड़) और अरोमा पार्क परियोजना (100 करोड़) के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा करने की बात कही। इसके साथ ही, नगर निगम क्षेत्र में आधुनिक बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की।

ये प्रमुख परियोजनाएँ हुईं शामिल:

  • नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना – 14.29 करोड़
  • नगर निगम सीमांतरगत 117 निर्माण कार्य – 18.60 करोड़
  • बाढ़ सुरक्षा और ट्रेचिंग ग्राउंड पिचिंग कार्य – 4.89 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु सड़क निर्माण – 578.01 लाख
  • राज्य योजना अंतर्गत सड़क पुनर्निर्माण कार्य – 553.25 लाख
  • हाइटेक पिंक शौचालय – 22 लाख
  • 18 MLD सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट – 37.50 करोड़
यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल की पहल – नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन।

काशीपुर में होगा बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास
मुख्यमंत्री ने काशीपुर में सड़क चौड़ीकरण, भूमिगत विद्युतीकरण, मॉड्यूलर रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण, सर्किट हाउस निर्माण और गिरीताल सरोवर के सौंदर्यीकरण जैसी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।

किसानों और युवाओं के लिए अहम योजनाएँ
धामी ने बताया कि प्रदेश में किसानों के लिए 3 लाख तक के ब्याजमुक्त ऋण, एमएसपी में वृद्धि और कृषि उपकरणों पर 80% तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रों की रचनात्मकता की झलक: विज्ञान प्रदर्शनी में इनोवेटिव मॉडल्स का जलवा।

“हम विकल्प रहित संकल्प के साथ कर रहे हैं कार्य”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। समान नागरिक संहिता और सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर प्रदेश को सुरक्षित और विकसित बनाने के प्रयास जारी हैं।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर, नगर आयुक्त सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।