खेल दिनेशपुर

फाइनल मैच में 3-1 से हल्द्वानी को हराकर नेपाल ने ट्रॉफी की अपने नाम।

Spread the love

फाइनल मैच में 3-1 से हल्द्वानी को हराकर नेपाल ने ट्रॉफी की अपने नाम।

केशव कुमार- रिपोर्टर

नेपाल की टीम ने अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता दिनेशपुर पर किया कब्जा
फाइनल मैच में 3-1 से हल्द्वानी को हराकर नेपाल ने ट्रॉफी अपने नाम की।
दिनेशपुर। पवित्र यंग क्लब और नगर खेल समिति की ओर से आयोजित गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता दिनेशपुर कप का फाइनल मैच नेपाल और हल्द्वानी के बीच खेला गया। जिसमे नेपाल ने हल्द्वानी को 3-1 से पराजित करके ट्राफी और 21 हजार रुपयें की धनराशि पर कब्जा किया। नेपाल के किशन कुमार प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। रविवार की रात को जोरदार आतिशबाजी के बीच मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा और अन्य अतिथियों के साथ मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के मैच की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सक्षम और दीपांशी, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे दम

 

 

शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों की मौजूदगी के बीच खेला गया फाइनल मैच में शुरू से ही बाबा धाम महेन्द्र नगर नेपाल की टीम ने अपना दबदबा बना लिया। मध्यांतर से पहले नेपाल के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी धीरेन्द्र और हरीश ने लगातार दो गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद हल्द्वानी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल करके मैच को रोचक बना दिया। हल्द्वानी का हमला लगातार जारी रहा, मगर नेपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हर हमले को नाकाम किया। अंतिम क्षणों में नेपाल ने एक गोल और दागकर जीत दर्ज कर ली। शानदार प्रदर्शन के लिए नेपाल के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी धीरेन्द्र मैन ऑफ द मैच, मीडफील्डर किशन मैन ऑफ द सीरीज व सुमन बेस्ट डिफेंडर चुने गए। इसके अलावा हल्द्वानी के पियूष पाल बेस्ट शूटर व हर्षित बिष्ट प्रतियोगिता के बेस्ट गोलकीपर चुने गए। पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक अरविंद पांडेय, नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा सरकार, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रतियोगिता के प्रायोजक हिमांशु सरकार, अरुण विश्वास, रोहित मंडल, सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 21हजार रुपयें के चेक के अलावा चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किए। उप विजेता हल्द्वानी को 11हजार रुपयें के चेक के साथ ट्राफी प्रदान की गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सक्षम और दीपांशी, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगे दम

 

दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह के साथ अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे पहले जोरदार आतिशबाजी के बीच अतिथियों ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के मैच की शुरुआत की। भूपाल सिंह नेगी ने मुख्य व मुकुल देव, आशीष डे ने सहायक निर्णायक की भूमिका निभाई। विक्रम कुमार चौथे निणार्यक, विशाल मंडल मैच कमिश्नर थे। मैच का संचालन सरोज मंडल और रवि सरकार ने किया। इस मौके पर नेपाल महेंद्र नगर के मेयर किशोर कुमार नींबू, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनदि रंजन मंडल, विकास सरकार, विजय मंडल, मनोज राय, राजकुमार साह, प्रसन्नजीत साह, गोपाल चक्रवर्ती, दीपांकर राय, बादल ग्रोवर, दीपक मक्कड़ आदि मौजूद रहे। वहीं प्रतियोगिता के संयोजक पीयूष मंडल, विनय मंडल, अमित गुप्ता, राहुल मंडल आदि ने आयोजन की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया।