खेल उत्तराखंड

रामनगर की कीर्ति गोसाई ने दुबई में हो रही सातवीं एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए भारत के लिए इकलौता सिल्वर मेडल जीता।

Spread the love

रामनगर की कीर्ति गोसाई ने दुबई में हो रही सातवीं एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए भारत के लिए इकलौता सिल्वर मेडल जीता।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

रामनगर की कीर्ति गोसाई ने दुबई में हो रही सातवीं एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए भारत के लिए इकलौता सिल्वर मेडल जीता। आज रामनगर पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दे कि सातवीं एशियन पेंचक सिलाट चैम्पयनशिप दुबई में संपन्न हुई थी। अल नसर क्लब में संपन्न इस प्रतियोगिता में 15 देशों के 300 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। पेंचक सिलाट इंडोनेशिया की छठी शताब्दी में विकसित मार्शल आर्ट्स से मिलती-जुलती आत्मरक्षा की एक प्राचीन प्रणाली है। रामनगर की कृति गुसाईं ने इस प्रतियोगिता में 80-85 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए कड़ा फाइनल मुकाबला हुआ। रामनगर जिला नैनीताल की 18 वर्ष की कृति गुसाईं को कजाकिस्तान की 33 वर्षीय सैनिक खिलाडी ने हराया। कृति ने भारत की झोली में रजत पदक डाला। कृति ने हाल ही में गोवा में संपन्न राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था। इस जीत ने एशियन गेम्स और ओलम्पिक में भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद जगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पीसीएस परीक्षा में सफल युवाओं ने जताया सीएम धामी का आभार

 

 

कृति ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता और कोच राकेश कुमार को दिया उत्तराखंड पेचक सिलाट संगठन के सचिव बबलू दिवाकर, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, मदर्स ग्लोरी स्कूल की प्रधानाचार्य मीना पंथरी, सारिका पटेल,निखिल भारती, यीशु भारती दीपक सिंह,रीता भंडारी वह सभी पदाधिकारी ने कृति की उपलब्धि पर बधाइयां दी।