खेल उत्तराखंड रामनगर

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने मचाया धमाल, 70 रन से जीतकर जीता देवभूमि सहोदया इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

Spread the love

ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने मचाया धमाल, 70 रन से जीतकर जीता देवभूमि सहोदया इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। देवभूमि सहोदया द्वारा आयोजित सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 रनों से जीत दर्ज कर एक बार फिर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस का ‘ड्रंक एंड ड्राइव’ के खिलाफ बृहद अभियान जारी।

रामनगर, काशीपुर और जसपुर क्षेत्र की कुल 18 टीमों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया। पूरे टूर्नामेंट में उम्दा खेल भावना और शानदार प्रतिभा देखने को मिली, वहीं ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल की टीम ने अनुशासित खेल और टीमवर्क से सबका दिल जीत लिया।

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। कप्तान सूजल बिष्ट (53 रन) और शौर्य नेगी (51 रन) ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में विरोधी टीम को 89 रन पर ऑल आउट कर ग्रेट मिशन ने जीत अपने नाम कर ली। गेंदबाज़ी में सूजल बिष्ट और प्रिंस बोहरा ने 3–3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशा व जुए पर पुलिस की सख्ती, ट्रांसपोर्ट नगर से चार गिरफ्तार।

उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सूजल बिष्ट को मैन ऑफ द मैच, जबकि शानदार बल्लेबाज़ी के लिए शौर्य नेगी को बेस्ट बल्लेबाज़ घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में नारी सशक्तिकरण पर जोर, मुख्यमंत्री धामी ने बेटियों के उज्जवल भविष्य पर दिया संदेश

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. नलिनी श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर डॉ. प्रसून श्रीवास्तव ने विजेता टीम, खिलाड़ियों और कोच मो. दानिश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह जीत विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है और विद्यार्थियों के परिश्रम एवं समर्पण का परिणाम है।