पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज नगलावासीयो के साथ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकात।
रोशन पांडे प्रधान संपादक
रुद्रपुर:- पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज नगलावासीयो के साथ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर नगला नगर पालिका क्षेत्र की मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करने की मांग रखी।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को बताया कि पंतनगर के संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, नगला आदि मालिन बस्तियों में सन 1962 से काबिज हैं तथा मलिन बस्ती के रूप में काबिज रहते धीरे-धीरे लगभग 60 वर्षों में कुछ कच्चे व कुछ पक्के मकान बनाकर गुजर बसर कर रहे हैं गत वर्षो में उत्तराखंड सरकार द्वारा मलिन बस्तियों की पुरानी आबादियों का नियमितीकरण करके उन्हें मालिकाना हक दिया गया परंतु नगला नगर पालिका क्षेत्र की पुरानी मलिन बस्ती इसमें शामिल नहीं हो पाई क्योंकि तब नगला नगर पालिका अस्तित्व में नहीं आई थी। अन्य नगर पालिका पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र के मलिन बस्तियों को नियमितीकरण करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में गठित प्रदेश में मलिन बस्तियों को नियमितीकरण तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य होने के नाते जिला प्रशासन को नगला नगर पालिका क्षेत्र की मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करने का प्रस्ताव शासन को भेजने को निर्देशित करे जिससे इन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक मिल सके।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व उपस्थित नगलावासियो को आश्वत किया कि सरकार की मंशा है किसी को बेघर ना किया जाए एवं उजड़ने से पहले उन्हें पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अध्यक्षता में रेखा आर्य व उनको मिलाकर तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है, आज इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर जल्दी ही नगला नगर पालिका क्षेत्र की मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करने का प्रस्ताव शासन में मंगाकर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान महेंद्र वाल्मीकि, अनिल रावत, राजेश तिवारी, अंकित सिंह, जितेंद्र गौतम, शेर सिंह, घनश्याम यादव, विदेशी प्रसाद, संजय यादव, भगवान सिंह रावत, शिव शंकर यादव, अनिल रावत, मथुरा दत्त पांडे, देवेंद्र कुमार, संजय, हीरा सिंह, सुनील कुमार, माता दिन, मोहित, गोविंद, पुष्पा लोहानी, पीतांबर, निर्मला रावत, मानव देवी, कालिका देवी, गेंदा देवी, रेखा, आरती, मोहित, पुष्कर, देवकी देवी ,भगवान दास, मंजू नेगी, गीता, विमला रावत, कुसुम, शशि, मुकेश ,हीरा देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।